पंतजलि योग सीमित ने लगाई कक्षाएं

रामकोट : पतंजलि योग पीठ की रामकोट इकाई द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में योग कक्षाओं का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jul 2017 12:04 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jul 2017 12:04 AM (IST)
पंतजलि योग सीमित ने लगाई कक्षाएं
पंतजलि योग सीमित ने लगाई कक्षाएं

रामकोट : पतंजलि योग पीठ की रामकोट इकाई द्वारा क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों में योग कक्षाओं का आयोजन किया जा रहा। जिसमें विद्यार्थियों को मानसिक और शारीरिक रूप से सबल बनाने के लिए विभिन्न योग क्रियाओं की जानकारी दी गई। इस बारे में योग शिक्षिका शबनम खजूरिया, तहसील प्रभारी दिनेश खजूरिया, महेंद्र सिंह मनकोटिया ने बताया कि आज से हायर सेकेंडरी स्कूल गुज्जरू नगरोटा, हाईस्कूल गुडा कल्याल, हाईस्कूल बरोटा के अलावा कई मिडिल और निजी स्कूलों में योगासन शुरू करवाए गए है। उन्होंने कहा कि अगस्त माह में तहसील के सभी स्कूलों में पांच दिवसीय विशेष शिविर भी आयोजित किया जाएगा। खजूरिया ने बताया कि इस दौरान विद्यार्थियों ताड़ासन, वृक्षासन, गरुड़ासन, मंत्रोचारण, शांतिपाठ, पूजा शुरू करने और समाप्त करने की विधि बताई गई। इस मौके पर प्रधानाचार्य केएल शर्मा, अनुपम भारती, मदन लाल, पवन गुप्ता,दर्शन कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी