पहाड़ी कल्चर मंच की प्रस्तुतियां रहीं आकर्षण का केंद्र

संवाद सूत्र, बनी : कस्बे में आयोजित वार्षिक छिंज मेले के दूसरे दिन पहाड़ी कल्चर मंच द्वारा सांस्कृतिक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jun 2017 02:27 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jun 2017 02:27 AM (IST)
पहाड़ी कल्चर मंच की प्रस्तुतियां रहीं आकर्षण का केंद्र
पहाड़ी कल्चर मंच की प्रस्तुतियां रहीं आकर्षण का केंद्र

संवाद सूत्र, बनी : कस्बे में आयोजित वार्षिक छिंज मेले के दूसरे दिन पहाड़ी कल्चर मंच द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर गुलाम हैदर मलिक ने एसडीएम अजीत सिंह के साथ किया। कार्यक्रम के स्थानीय कलाकार धुनीचंद, निशा देवी, अजीत सिंह, पवन कुमार और वीरेंद्र सिंह ने पहाड़ी गीत पेश कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं मेले का मुख्य आकर्षण दंगल का शुभारंभ भद्रवाह के विधायक दिलीप परिहार ने विधायक के साथ किया। दंगल में विभिन्न राज्यों से पहलवानों के बीच 25 कुश्तियों के मुकाबले करवाए गए, जिनका उपस्थित मुख्य अतिथि व लोगों ने भरपूर आनंद लिया। अपने संबोधन में परिहार ने बनी के इस मेले को ¨हदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बताते हुए इसके संवर्धन के लिए 50 हजार रुपये देने की घोषणा की। आयोजकों ने बताया कि मंगलवार को छिंज मेले की प्रमुख कुश्तियों के मुकाबले करवाए जाएंगे, जिसमें 51 हजार की बड़ी माली के अलावा 25 हजार और 11 हजार इनाम की दो अन्य मालियां होंगी। दिनभर चले इस मेले में दूर-दूर से आए लोगों ने वहां सजी दुकानों से खरीदारी की और मिठाइयों के साथ पारंपरिक पकौड़ों व जलेबियों का स्वाद लिया।

chat bot
आपका साथी