मारपीट मामले में आरोपियों को पकड़ नहीं रही पुलिस

संवाद सहयोगी, कठुआ : पुलिस की कार्यप्रणाली से निराश गांव बल्लन पाई के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल म

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Mar 2017 11:37 AM (IST) Updated:Fri, 24 Mar 2017 11:37 AM (IST)
मारपीट मामले में आरोपियों को पकड़ नहीं रही पुलिस
मारपीट मामले में आरोपियों को पकड़ नहीं रही पुलिस

संवाद सहयोगी, कठुआ : पुलिस की कार्यप्रणाली से निराश गांव बल्लन पाई के लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल मारपीट मामले के आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर वीरवार को जिला पुलिस प्रमुख कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल राकेश कुमार, अशोक कुमार ने कहा कि कुछ दिन पहले गांव के व्यक्ति बोधराज पुत्र साई दास द्वारा अपने सहयोगियों के साथ गांव की सार्वजनिक गली में अवैध निर्माण कार्य शुरू करा दिया। इस पर एतराज जताते हुए जब गांव के लोगों ने उसे निर्माण करने से मना किया। तो बोध राज पुत्र साई दास भड़क गया और उसने अपने सहयोगियों सहित उन पर हमला कर दिया। इसमें महेंद्र कुमार, विशंभर दास पुत्र साधू राम व कुछ अन्य लोगों को चोटें आ गई। इनमें से विशंभर दास की हालत गंभीर है और वह जीएमसी में उपचाराधीन है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व वह लोग एसडीपीओ बॉर्डर एवं पुलिस प्रमुख से मिल चुके हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोपियों को अब तक पकड़ा नहीं गया है। पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है, लेकिन आगे पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

वहीं, जिला पुलिस प्रमुख पवन परिहार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस ने पहले से मामला दर्ज कर रखा है जबकि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी