मलाड के विकास के लिए सीडीएफ से दिए पाच लाख

संवाद सहयोगी, बिलावर : कटली से देरा गली रोड को सीआरएफ के तहत विकसित किया जाएगा। इसे केंद्र सरकार

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 01:00 AM (IST)
मलाड के विकास के लिए सीडीएफ से दिए पाच लाख
मलाड के विकास के लिए सीडीएफ से दिए पाच लाख

संवाद सहयोगी, बिलावर :

कटली से देरा गली रोड को सीआरएफ के तहत विकसित किया जाएगा। इसे केंद्र सरकार से इस वर्ष मंजूर करा लिया जाएगा। जबकि मडून, मलाड मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाया जा रहा है। यह कहना है बनी के विधायक जीवन लाल का, वह मलाड़ में आयोजित जनता दरबार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने मलाड़ पंचायत के विकास के लिए पांच लाख सीडीएफ देने की भी घोषणा की। अपने तीन दिवसीय दौरे के तीसरे दिन विधायक जीवन लाल ने मलाड़ में बैठक की।

ग्रामीणों ने मलाड़ में जम्मू-कश्मीर बैंक की शाखा खोलने, बिजली के क्षतिग्रस्त ढाचे को दुरुस्त करने, कई मोहड़ों में बिजली की सुविधा देने, मलाड रोड, मडून रोड को बनाने की माग की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र खोलने की माग रखते हुए कहा कि लोगों को मामूली से मामूली मर्ज के उपचार के लिए बिलावर जाना पड़ता है। इसलिए मलाड़ में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहिया कराई जाए। उन्होंने मलाड़ में डाकघर खोलने की भी माग की। उन्होंने कहा कि कटली देरीगला रोड का प्रोजेक्ट सीआरएफ के तहत बना है। इसे जल्द मंजूरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार पहाड़ी क्षेत्रों के विकास के लिए बचनबद्ध है।

chat bot
आपका साथी