खेलों में रूचि दिखाएं युवा

संवाद सहयोगी, चड़वाल : ग्रामीण इलाके में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य पीडीपी कार्यकर्ताओं द्वारा

By Edited By: Publish:Mon, 20 Feb 2017 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 20 Feb 2017 01:00 AM (IST)
खेलों में रूचि दिखाएं युवा
खेलों में रूचि दिखाएं युवा

संवाद सहयोगी, चड़वाल : ग्रामीण इलाके में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य पीडीपी कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न गांव में युवाओं में खेल सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम के तहत पीडीपी नेता दीपक रैना द्वारा गांव खिलोचक में पीडीपी नेता दीपक रैणा द्वारा बच्चों में वॉलीबाल किट व अन्य सामग्री वितरित बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित किया गया। दीपक रैना ने कहा कि ग्रामीण इलाके में युवा खेलों में काफी रूचि रखते हैं और उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन सुविधाओं के अभाव के कारण बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण इलाकों में खेलों को बढ़ावा देने के लिए योजनाएं शुरू की गई हैं। जिनके तहत गांव में खेल मैदान भी बनाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर चमन लाल शर्मा, चुनी लाल शर्मा आदि भी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी