तीन वर्ष से खराब पड़े हैंडपंप को नहीं करवाया गया ठीक

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे के नजदीकी चनेरा गाव में लगा एकमात्र हैंडपंप पिछले तीन वर्ष से खराब पड़ा

By Edited By: Publish:Wed, 18 Jan 2017 12:59 AM (IST) Updated:Wed, 18 Jan 2017 12:59 AM (IST)
तीन वर्ष से खराब पड़े हैंडपंप को नहीं करवाया गया ठीक
तीन वर्ष से खराब पड़े हैंडपंप को नहीं करवाया गया ठीक

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे के नजदीकी चनेरा गाव में लगा एकमात्र हैंडपंप पिछले तीन वर्ष से खराब पड़ा है। इस कारण स्थानीय लोगों में पीएचई ग्राउंड वाटर विभाग के प्रति रोष है।

स्थानीय निवासी दर्शन शर्मा, अमित शर्मा, सादो राम, देस राज, बिट्टू राम, सत्या देवी, चंचलो देवी आदि ने कहा कि कई बार इस हैंडपंप की मरम्मत के लिए विभाग के आगे गुहार लगा चुके हैं, परंतु कोई भी पहल नहीं हुई। इस कारण गाव के लोगों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गाव में पहले ही पानी की काफी समस्या बनी हुई है। कई परिवारों के लिए पानी सप्लाई की कोई भी योजना नहीं है, जिस कारण लोगों को मजबूरन छप्पड़ों और नालों का दूषित पानी पीना पड़ रहा है। इससे गाव के लोगों को कई प्रकार की बीमारियों का शिकार होना पड़ता है। उन्होंने कहा कि हमेशा ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को अनदेखी का शिकार होना पड़ता है। यही कारण है कि इस गाव के हैंडपंप की आज तक मरम्मत नहीं की गई तथा गाव के लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने इस हैंडपंप के लिए लाखों रुपये खर्च किए हैं, परंतु विभागीय अनदेखी के चलते लाखों की संपत्ति नष्ट हो रही है। अगर विभाग इस हैंडपंप की मरम्मत करवाता है तो पानी की किल्लत झेल रहे गाव के लोगों काफी राहत मिल सकती है।

वहीं, इस बारे में विभाग के जेई विकास गुप्ता का कहना है कि इस समस्या के बारे में अवगत नहीं थे, परंतु जल्द ही इस हैंडपंप की मरम्मत करवा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी