केरोसिन आयल की आपूर्ति नियमित नहीं

संवाद सहयोगी, हीरानगर : यूथ कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र के महासचिव राजीव गुप्ता के नेतृत्व में एक प्र

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 09:05 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 09:05 PM (IST)
केरोसिन आयल की आपूर्ति नियमित नहीं

संवाद सहयोगी, हीरानगर : यूथ कांग्रेस के लोकसभा क्षेत्र के महासचिव राजीव गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल एसडीएम सोहन लाल से मिला। मंडल ने उनको किसानों को केरोसिन आयल न मिलने से पेश आ रही समस्याओं से अवगत कराया। मंडल में शामिल राजीव गुप्ता, रमेश कुंडल व अन्य ने बताया कि सीएपीडी विभाग से अब एपीएल परिवारों को केरोसिन नहीं मिल रहा, जबकि बीपीएल परिवारों को पांच लीटर की जगह तीन लीटर ही तेल मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि सैकड़ों ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए पंप सेट ले रखे हैं, जिन्हें चलाने के लिए केरोसिन की जरूरत है। अगर केरोसिन देना बंद कर दिया है तो किसानों को डीजल देना चाहिए। सरकार की गलत नीति के कारण किसानों को परेशान होना पड़ रहा है और पंप खरीदने पर खर्च किया पैसा भी व्यर्थ जा रहा है। वहीं एसडीएम सोहन लाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि सीएपीडी विभाग से तेल बंद करने के कारण का पता करेंगे। इस संबंध में सीएपीडी के एडी केवल कृष्ण का कहना है कि सरकार के आदेश अनुसार जिन लोगों के पास गैस कनेक्शन नहीं हैं उन्हीं को तेल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी