गांवों में दोपहर बाद बिजली की सप्लाई हुई बहाल

संवाद सहयोगी हीरानगर शनिवार देर शाम तेज हवा चलने हुई बारिश से बिजली के खंभे व तारें टूटने से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Jul 2020 12:15 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2020 12:15 AM (IST)
गांवों में दोपहर बाद बिजली की सप्लाई हुई बहाल
गांवों में दोपहर बाद बिजली की सप्लाई हुई बहाल

संवाद सहयोगी, हीरानगर: शनिवार देर शाम तेज हवा चलने हुई बारिश से बिजली के खंभे व तारें टूटने से उपमंडल के विभिन्न फीडरों के अंतर्गत पड़ते गावों में रातभर बिजली गुल रही। हालांकि, बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद रविवार दोपहर तक बिजली सप्लाई बहाल कर दी।

तेज हवा चलने की वजह से बोविया, लोंडी, मनयारी, कोटपून्नू, नौ चक फीडर के अंतर्गत पड़ते गावों में पेड़ टहनिया गिरने से दर्जन के करीब खंभे तारें टूट जाने से बिजली बंद रही। हालाकि, कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद दोपहर बारह बजे तक सभी गावों में बिजली बहाल कर दी। एक सप्ताह के बाद हुई बारिश से धान की रोपाई कर रहे किसानों को राहत मिली है। बारिश से निचले क्षेत्र के खेतों में पानी भर जाने से रोपाई का काम तेज हो गया है। वहीं बिजली विभाग के हीरानगर सब डिवीजन के एईई रमन सिंह राठौर के अनुसार रात को चली आधी से क्षेत्र में बिजली की लाइनों को काफी नुकसान पहुंचा है। अधिकांश गावों की बिजली सप्लाई ठीक कर दी गई हैं, मरम्मत का काम अभी जारी है।

chat bot
आपका साथी