शूटिंग के लिए बनी में भी कश्मीर जैसे स्थल : संजय अमर

जागरण संवाददाता, कठुआ : राज्य सरकार ने भले ही बनी की प्राकृतिक खूबसूरती को आज तक अनदेखा कर कश्मीर को

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 09:03 PM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 09:03 PM (IST)
शूटिंग के लिए बनी में भी कश्मीर जैसे स्थल : संजय अमर

जागरण संवाददाता, कठुआ : राज्य सरकार ने भले ही बनी की प्राकृतिक खूबसूरती को आज तक अनदेखा कर कश्मीर को ही तरजीह दी है, लेकिन बॉलीवुड के फिल्म निर्माताओं ने कठुआ जिले के मिनी कश्मीर कहे जाने वाले बनी की हसीन वादियों में पहली बार हिंदी फिल्म की शूटिंग कर साबित कर दिया है कि राज्य में सिर्फ कश्मीर ही नहीं बल्कि बनी भी कलाकारों के लिए पंसदीदा स्थान हो सकता है। बनी में गत तीन दिनों से 'गॉगल्स आफ राजेश खन्ना' फिल्म की शूटिंग जारी है। सबसे अहम यहां फिल्म निर्देशक संजय अमर बनी के प्रशासन सहित स्थानीय लोगों के शूटिंग में मिल रहे अपार सहयोग से उत्साहित हैं। संजय अमर का कहना है कि ऐसा सहयोग उन्होंने पहली बार देखा है, जहां पूरे कस्बे के लोग और प्रशासन उन्हें सहयोग कर रहे हैं, जिसके चलते उनका यहां और उत्साह बना है। उनका कहना है कि बनी में प्राकृतिक खूबसूरती का खजाना है। शूटिंग के लिए यहां वे सभी स्थल हैं, जिनके लिए कलाकर कश्मीर जाते हैं। कश्मीर को शायद यहां की सरकार खुद प्रमोट करती है, इसी कारण आज तक वहां ही सभी ने रुख किया है, लेकिन उनका अनुभव कहता है कि अब बनी भी विश्व के नक्शे पर दिखेगा। वहीं स्थानीय लोगों में भी शूटिंग को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

----------------------

जब बॉलीवुड स्टार अर्चना पूरन सिंह बनीं गांव की सरपंच

बनी : रविवार को शूटिंग के दौरान बाड़ी गांव में एक गांव की पंचायत का दृश्य फिल्माया गया, जिसमें प्रख्यात बॉलीवुड स्टार अर्चना पूरन सिंह गांव की सरपंच की भूमिका में थीं। शूटिंग के दृश्य में पंचायत के दौरान बैंक के अधिकारी गांव के विकास के लिए वहां पहुंचे और नाबार्ड बैंक अधिकारियों द्वारा 10 लाख रुपये जारी करने की घोषणा की गई। वहीं गांव में बैंक अधिकारियों को मक्की की रोटी परोसने का दृश्य दिखाया गया। वहीं गांव के लोगों द्वारा विकास के लिए 10 लाख देने पर बैंक अधिकारियों को स्थानीय गांव की पेंटिंग भेंट करना दिखाया गया।

chat bot
आपका साथी