विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

संवाद सहयोगी, बसोहली : नगरोटा कस्बे में स्थित सत्य साई भारतीय विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी

By Edited By: Publish:Sun, 23 Oct 2016 01:46 AM (IST) Updated:Sun, 23 Oct 2016 01:46 AM (IST)
विद्यार्थियों ने पर्यावरण संरक्षण पर दिया जोर

संवाद सहयोगी, बसोहली :

नगरोटा कस्बे में स्थित सत्य साई भारतीय विद्या मंदिर में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि तहसीलदार बसोहली जय सिंह एवं विशेष अतिथि उपमुख्यमंत्री के बेटे विक्रम सिंह रहे, जिन्होंने विज्ञान प्रदर्शनी के मॉडलों को देखा। जिनमें नन्हे छात्रों द्वारा पर्यावरण की रक्षा के अलावा कई प्रकार के मॉडल लगाए थे। इसके उपरांत छात्रों ने पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षों को बचाने एवं जल बचाओ संरक्षण पर वाद विवाद प्रतियोगिता में भाग लेकर अपने विचार प्रस्तुत किए, जिसमें नन्हे छात्रों ने कहा कि वृक्ष केवल छाया ही नहीं बल्कि हमारे जीवन में अहम भूमिका निभाते हैं। अगर पेड़ नहीं होंगे तो हम स्वच्छ हवा नहीं ले पाएंगे और सांस लेने में भी तकलीफ होगी। उन्होंने जल ही जीवन है का संदेश देते हुए इसके संरक्षण के लिए समाज को जागरूक करने का प्रयास किया।

वहीं, मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम को सराहा और कहा कि आज के युग में ऐसी प्रतियोगिताओं का आयोजन हर स्कूल में होना चाहिए। इससे बच्चों को पर्यावरण को बचाने के प्रति जानकारी मिलती है। इस अवसर पर मुख्य एवं विशेष अतिथि ने छात्रों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मौके पर स्कूल प्रबंधन कमेटी के सदस्य कैप्टन नेक राम, कैप्टन देस राज, हेम राज एवं अभिभावक उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी