डैम का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं 35 घरों के लोग

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील की पंचायत पलाख के मोड़ा पनागरी में आज तक पीएचई विभाग पेयजल सप्लाई उपलब्

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 02:07 AM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 02:07 AM (IST)
डैम का प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं 35 घरों के लोग

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील की पंचायत पलाख के मोड़ा पनागरी में आज तक पीएचई विभाग पेयजल सप्लाई उपलब्ध नहीं करवा पाया है। गांव में आज भी मवेशी और इंसान एक ही जगह का पानी पीने को मजबूर हैं। इससे हर साल डायरिया और कई प्रकार की पेट की बीमारियों से गांव के लोग ग्रस्त रहते हैं। गांव के मुहम्मद हुसैन ने कहा कि उनके गांव में 35 के करीब घर हैं और सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की पेयजल सुविधा उपलब्ध न होने के कारण लोगों को रंजीत सागर झील का पानी पीने को मजबूर होना पड़ता है। उनका कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों एवं विभाग के अधिकारियों के आगे गुहार लगाई, मगर कोई हल नहीं हुआ। गांव के लोग आज भी प्रदूषित पानी पीने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि पानी लाने के लिए गांव के लोगों को जान जोखिम में डालकर झील से पानी लाना पड़ता है। अगर पैर फिसला तो गहरे पानी में आदमी अपने आपको बचा भी नहीं पाएगा। उन्होंने सरकार से गांव में पेयजल उपलब्ध करवाने की मांग की। इस बाबत पीएचई विभाग के एइइ राजीव सोई का कहना है कि स्कीम बनाकर फंड की उपलब्धता के लिए उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। फंड उपलब्ध होते ही काम शुरू होगा।

chat bot
आपका साथी