शिवसैनिकों ने फूंका पाक पीएम का पुतला

संवाद सहयोगी, कठुआ : उड़ी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को राहत दिए जाने की राज्य सरकार द

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 01:01 AM (IST)
शिवसैनिकों ने फूंका पाक पीएम का पुतला

संवाद सहयोगी, कठुआ : उड़ी आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों को राहत दिए जाने की राज्य सरकार द्वारा अब तक घोषणा नहीं की गई है, जिसके विरोध में शिवसेना जम्मू-कश्मीर ने मंगलवार को कॉलेज चौक पर प्रदर्शन किया। आतंकी हमले के विरोध में कार्यकर्ताओं ने पाक पीएम का पुतला जलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया और केंद्र सरकार से पाकिस्तान को करारा जवाब दिए जाने की मांग की।

जिला प्रमुख नरेंद्र तांगड़ी ने कहा कि पाकिस्तान राज्य में आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहा है। राज्य में आतंकी गतिविधियों में इजाफा होता जा रहा है, जबकि हमारे कई सेना के जवान शहादत का जाम पी रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने शहीद हुए सेना के जवानों के परिजनों के लिए किसी तरह की राहत देने की घोषणा नहीं की है, जबकि जिन राज्यों के अन्य जवान शहीद हुए थे उनके परिजनों को संबंधित राज्यों की सरकारों ने राहत देने की घोषणाएं कर दी हैं। उन्होंने कहा कि यह पहला मौका नहीं है, बल्कि आए दिन कश्मीर में हमारे जवान शहादत पा रहे हैं, लेकिन सीमा पार से आने वाले आतंकियों को रोकने के लिए सरकार ठोस नीति नहीं बना रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि भविष्य में आतंकी इस तरह का हमला न करें, इसके लिए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया जाए और अगर केंद्र सरकार ऐसा करने में सक्षम नहीं है तो फिर शिवसेना आंदोलन का बिगुल बजाने को मजबूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी