ठप पड़ी बिजली आपूर्ति के विरोध में हाईवे पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, चड़वाल : क्षेत्र में पिछले दो दिनों से ठप पड़ी बिजली व्यवस्था से लोग परेशान हैं। बिजल

By Edited By: Publish:Wed, 28 Sep 2016 01:01 AM (IST) Updated:Wed, 28 Sep 2016 01:01 AM (IST)
ठप पड़ी बिजली आपूर्ति के विरोध में हाईवे पर प्रदर्शन

संवाद सहयोगी, चड़वाल : क्षेत्र में पिछले दो दिनों से ठप पड़ी बिजली व्यवस्था से लोग परेशान हैं। बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध लोगों ने चड़वाल में नेशनल हाईवे पर प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया, जिससे मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात भी ठप रहा। पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों से प्रदर्शनकारियों की बात करवाकर लोगों को शांत किया।

प्रदर्शनकारियों का कहना था कि इलाके में बिजली की सप्लाई को लेकर बिजली विभाग अक्सर लापरवाही करता है। यूथ कांग्रेस नेता रोमी शर्मा व अन्य प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पिछले 50 घंटों से चड़वाल व आसपास के गांवों में बिजली सप्लाई ठप है, जिससे लोग व दुकानदार परेशान हैं।

उन्होंने कहा कि बिजली आपूर्ति ठप रहने से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। इलाके में पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पाई है। इस कारण लोग पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं, लेकिन प्रशासन पर इसका कोई असर नहीं हो रहा। न तो बिजली विभाग कोई परवाह कर रहा है और न ही प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लोगों की सुध ली जा रही है। उन्होंने कहा कि इलाके में जर्जर तारों के कारण भी अक्सर बिजली की अघोषित कटौती होती है, लेकिन कोई भी अधिकारी समस्या के समाधान के लिए गंभीर नहीं है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे चौकी ऑफिसर दिलबाग बाली ने प्रदर्शनकारियों की बिजली विभाग के एक्सईएन से बात करवाकर प्रदर्शनकारियों को शांत किया तथा नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल करवाया। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी