पौधरोपण से पर्यावरण का संदेश

संवाद सहयोगी, कठुआ : पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्टूडेंट फार डेव

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 07:15 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 07:15 PM (IST)
पौधरोपण से पर्यावरण का संदेश

संवाद सहयोगी, कठुआ : पर्यावरण संरक्षण के संदेश को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से स्टूडेंट फार डेवलपमेंट द्वारा ट्री फ्रेंडशिप ड्राइव के तहत पौधरोपण किया। लिटिल एंजल्स स्कूल में आयोजित किए गए कार्यक्रम में गवर्नमेंट ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी की प्रिंसिपल सुनीता सम्बयाल मुख्य तौर पर उपस्थित हुई। जिन्होंने राज्य इंचार्ज राहुल देव सहित स्कूल प्रबंधक रजनी खुल्लर के साथ मिलकर पौधरोपण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने भी स्कूल परिसर में पौधे लगाए।

राहुल देव ने कहा कि लगातार बिगड़ रहे पर्यावरण संतुलन के चलते पूरे विश्व को खतरा बन गया है। इस चुनौती से निपटने के लिए सभी को पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देना होगा। इसी संदेश को आगे पहुंचाने तक इस ड्राइव का इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, स्कूल प्रबंधक रजनी खुल्लर ने विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए उन्हें अपने घरों सहित आसपास में भी पेड़ पौधे लगाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अगर हर नागरिक, विद्यार्थी पर्यावरण संरक्षण को अपनी जिम्मेवारी समझेगा तो फिर पर्यावरण को लेकर उत्पन्न हो रही चुनौतियों को दूर करना संभव हो पाएगा। कार्यक्रम में जिला प्रमुख पावन विवेक, अमित सूदन, सुमित सूदन सहित अन्य भी मौजूद थे।

---------------

वन विभाग ने किया पौधरोपण

फोटो सहित 9

कठुआ : वन विभाग द्वारा भी कॉलेज मार्ग पर विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया। डीएफओ अश्रि्वनी कुमार की अगुवाई में चलाए गए इस अभियान के तहत वन कर्मियों ने कॉलेज मार्ग पर बनाए गए डिवाइडरों के बीच पौधे लगाए। इन डिवाइडरों के बीच जहां जहां भी खाली जगह थी वहां पौधे लगा दिए गए। डीएफओ ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण जरूरी है और एक तरह से इस अभियान से उन्होंने सभी को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास किया है।

chat bot
आपका साथी