जर्जर मार्ग की दशा ठीक करवाई जाए

संवाद सहयोगी, हीरानगर : विभिन्न पार्टियों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सोहन लाल से मिला और

By Edited By: Publish:Wed, 31 Aug 2016 06:16 PM (IST) Updated:Wed, 31 Aug 2016 06:16 PM (IST)
जर्जर मार्ग की दशा ठीक करवाई जाए

संवाद सहयोगी, हीरानगर : विभिन्न पार्टियों के नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम सोहन लाल से मिला और उनसे तरनाह व बेई नालों में खराब हो चुका रास्ता ग्रेफ विभाग से ठीक करवाने की मांग की। भाजपा नेता हंस राज बडि़याल, पीडीपी नेता गोपाल दास, पैंथर्स नेता राजेंद्र सिंह मंजू ने कहा कि हीरानगर व घगवाल सब डिवीजनों के काफी गांवों सीमा क्षेत्र में आते हैं उन्हें हीरानगर या घगवाल पहुंचने के लिए बेई व तरनाह नाले पार करने पड़ते हैं। पिछले कुछ सालों में बाढ़ के कारणों से रास्ता पूरी तरह खराब हो चुका है। उन्होंने कहा कि ग्रेफ को वहां मशीन लगाकर रास्ता ठीक करना चाहिए। ताकि इस रूट पर मिनी बस सर्विस बहाल हो सके।

वहीं एसडीएम सोहन लाल ने आश्वासन देते हुए कहा कि ग्रेफ के अधिकारियों से उनकी बात हुई है। उन्हें शीघ्र अस्थायी रास्ता बनाने के लिए कहा है। प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र बख्शी, यश पाल, रमेश चंद्र, बिट्टू प्रेम लाल आदि भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी