इलाके में बिजली की अघोषित कटौती बढ़ा रही परेशानियां

संवाद सहयोगी, चड़वाल : इलाके में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले पंद्रह दिनों

By Edited By: Publish:Sat, 27 Aug 2016 06:30 PM (IST) Updated:Sat, 27 Aug 2016 06:30 PM (IST)
इलाके में बिजली की अघोषित कटौती बढ़ा रही परेशानियां

संवाद सहयोगी, चड़वाल : इलाके में बिजली की अघोषित कटौती से लोग परेशान हो रहे हैं। पिछले पंद्रह दिनों ंसे बिजली की चली आ रही आंख मिचौली के कारण यहां लोगों को सुविधा का अभाव हो रहा है वहीं दुकानदारों के धंधे प्रभावित हो रहे हैं। लोगों ने बिजली विभाग से बिजली व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने की मांग की है। कस्बे में लोगों का कहना है कि चड़वाल बाजार में तो बिजली की व्यवस्था काफी हद तक खराब हो चुकी है। कस्बे में सप्लाई लाइनें जर्जर हो चुकी हैं और किसी पक्षी के बैठने जरा सी हवा चलने से तारें टूट कर नीचे गिर जाती है।

स्थानीय राज कुमार, बिट्टू कुमार, यशपाल ने कहा कि कस्बे में लगी पुरानी तारें पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। जिस कारण अक्सर बिजली के फाल्ट रहते हैं। कस्बे में बिजली की अघोषित कटौती के कारण दुकानदारों के धंधे प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत रात व शनिवार दोपहर तक बिजली बंद रही जिस कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी। उन्होंने बिजली विभाग से कस्बे में बिजली व्यवस्था सुचारु करने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी