फिजिशियन का पद तीन माह से रिक्त

संवाद सहयोगी, बसोहली : सीएचसी बसोहली में फिजिशियन का पद तीन माह से रिक्त पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 01:34 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 01:34 AM (IST)
फिजिशियन का पद तीन माह से रिक्त

संवाद सहयोगी, बसोहली : सीएचसी बसोहली में फिजिशियन का पद तीन माह से रिक्त पड़ा हुआ है, जिससे स्थानीय मरीजों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी राजेंद्र शर्मा, कांति शर्मा, कुंदन पुरोहित, सुशील पाधा, वीरेंद्र कनोत्रा आदि ने बताया कि तहसील की कई पंचायतों से ग्रामीण इलाज के लिए सीएचसी में आते हैं, मगर जरूरी चिकित्सक के उपलब्ध न होने के कारण उन्हें पठानकोट की ओर रुख करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि तीन माह पूर्व फिजिशियन जो सीएचसी में तैनात थे, वह उच्च शिक्षा के लिए छुट्टी पर गए हैं और उसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इस अहम पद को नहीं भरा। किसी भी स्वास्थ्य केंद्र में फिजिशियन का पद सबसे अहम होता है। सभी रोगी उससे ही जरूरी परामर्श एवं अपने रोग का इलाज करवाते हैं, मगर यहां पर रोगियों की अनदेखी हो रही है। इतनी बड़ी बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग ने बना दी, मगर यहां पर चिकित्सक उपलब्ध नहीं होंगे तो रोगियों को परेशानी होगी ही। उन्होंने फिजिशियन का पद भरने के लिए राज्य सरकार से मांग की है।

इस बाबत बीएमओ बसोहली डॉ. नीरज नागपाल ने बताया कि उच्च अधिकारियों से पहले ही पत्राचार कर चुके हैं। उम्मीद है कि इस दिशा में जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी