परखवाल में श्रीमद्भागवत कथा संपन्न

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सांझी मोड़ के समीप गांव परखवाल में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समाप

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 01:00 AM (IST)
परखवाल में श्रीमद्भागवत कथा संपन्न

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सांझी मोड़ के समीप गांव परखवाल में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का समापन हो गया। इस कथा में स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़ कर कथा का श्रवण किया। इस कथा के मुख्य कथावाचक पंडित घनिश्याम शास्त्री बिश्नाह वाले ने प्रवचन करते हुए हनुमान जी के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह राम जी के सबसे बड़े भक्त और उनके प्यारे थे। हनुमान जी ने हरिनाम का जाप करके ही भगवान को पाया था और वह उनका अभिन्न अंग बन गए। हम सब भी हरिनाम चर्चा करके मन को साफ रख सकते है। इसलिए हमें मन में ही राम नाम का जाप करना चाहिए, ताकि किसी को हमारी भक्ति से दुख न हो। उन्होंने लोगों को सच्चाई का मार्ग अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि जीवन में मनुष्य को इच्छाएं कम रखनी चाहिए, क्योंकि इच्छाएं ही दुख का कारण बनती है। कथा के बाद पूर्णाहूति डालकर लंगर को खोल दिया गया। जिसके बाद भक्तों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया।

chat bot
आपका साथी