पत्रकारों से कथित दु‌र्व्यवहार के विरोध में फूंका थाना प्रभारी का पुतला

संवाद सहयोगी, कठुआ : गत दिवस राज्य के प्रवेशद्वार लखनपुर में बिक्रीकर विभाग के प्रयासों से नशीले पदा

By Edited By: Publish:Mon, 27 Jun 2016 01:00 AM (IST) Updated:Mon, 27 Jun 2016 01:00 AM (IST)
पत्रकारों से कथित दु‌र्व्यवहार के विरोध में फूंका थाना प्रभारी का पुतला

संवाद सहयोगी, कठुआ : गत दिवस राज्य के प्रवेशद्वार लखनपुर में बिक्रीकर विभाग के प्रयासों से नशीले पदार्थो की तस्करी के विफल किए प्रयास की कवरेज करने गए पत्रकारों से लखनपुर के थाना प्रभारी द्वारा किए गए दु‌र्व्यवहार का मामला तूल पकड़ लिया है। गुस्साए पत्रकारों ने रविवार को जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक पर प्रदर्शन करते हुए थाना प्रभारी रितेश संब्याल के पुतले को आग के हवाले कर जोरदार प्रदर्शन किया। जबकि विभिन्न संगठनों ने भी थाना प्रभारी की इस कार्यप्रणाली की निंदा की है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि थाना प्रभारी का रवैया किसी के प्रति भी सही नहीं है। ऐसे मामलों को जिला पुलिस प्रमुख के संज्ञान में भी लाया जा चुका है, लेकिन अब तक पुलिस प्रशासन इन मामलों पर कड़ा संज्ञान लेने के बाद चुप्पी साधे हुए है। उन्होंने कहा कि गत दिवस भी कुछ पत्रकार लखनपुर थाना में कवरेज के लिए गए थे, लेकिन थाना प्रभारी ने मुंशी को किसी तरह की डिटेल पत्रकारों को न देने का फरमान पत्रकारों के सामने ही जारी करते हुए पत्रकारों को ही बाहर का रास्ता दिखा दिया।

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों से पुलिस का ही रवैया पत्रकारों के प्रति सही नहीं है। विभिन्न खबरों को लेकर पुलिस अधिकारियों की राय जानने या फिर उनसे जब जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जाता है तो अधिकतर अधिकारी फोन कॉल तक रिसीव नहीं करते। उन्होंने कहा कि वे मांग करते हैं कि इस पूरे मामले की जांच की जाए और थाना प्रभारी को तत्काल बदला जाए, नहीं तो इससे भी उग्र आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा, जिसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।

chat bot
आपका साथी