आंधी तूफान से प्रभावित रही आपूर्ति, फसलों को नुकसान

हीरानगर/रामकोट : शनिवार को चली आंधी तूफान से क्षेत्र में काफी संख्या में पेड़ उखड़ गए। कई स्थानों पर

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 10:07 PM (IST)
आंधी तूफान से प्रभावित रही आपूर्ति, फसलों को नुकसान

हीरानगर/रामकोट : शनिवार को चली आंधी तूफान से क्षेत्र में काफी संख्या में पेड़ उखड़ गए। कई स्थानों पर पेड़ बिजली की लाइनों पर गिर गए जिससे कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई भी प्रभावित रही। सबसे ज्यादा नुकसान बागवानी करने वाले किसानों को हुई। किसान बलकार चंद, रमेश चंद्र, नानक सिंह तरसेम लाल ने बताया कि आम के फल को काफी नुकसान पुंहचा है। उन्होंने कहा कि पहले तेला ने आम के फल को नुकसान पहुंचाया था अब आंधी से काफी संख्या में फल नीचे गिर गया है। कृषि विभाग को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बागों का बीमा भी करना चाहिए।

उधर, रामकोट में बीती शाम क्षेत्र में आई जोरदार आंधी से कई स्थानों पर बिजली की तारे टूट गई जिससे पूरे क्षेत्र में बिजली की सप्लाई बंद हो गई। वहीं कई स्थानों पर तेज हवा के कारण लोगों के घरों पर लगी टीन की छत भी उड़ गई। रविवार को पूरा दिन चले मरम्मत अभियान के बाद देर शाम इलाके में बिजली की सप्लाई बहाल हो पाई बिजली गुल होने के कारण इलाके में पानी की सप्लाई भी प्रभावित रही। तेज आंधी के कारण सबसे अधिक किसान वर्ग को नुकसान उठाना पड़ा। यहां आंधी के कारण आम की काफी फसल पकने से पहले ही गिर कर खराब हो गई।

chat bot
आपका साथी