राजा मंडलीक मंदिर में हवन यज्ञ

संवाद सहयोगी, बसोहली : राजा मंडलीक मंदिर रैहण बसोहली में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस स्थान

By Edited By: Publish:Sun, 29 May 2016 05:55 PM (IST) Updated:Sun, 29 May 2016 05:55 PM (IST)
राजा मंडलीक मंदिर में हवन यज्ञ

संवाद सहयोगी, बसोहली : राजा मंडलीक मंदिर रैहण बसोहली में वार्षिक भंडारे का आयोजन किया गया। इस स्थान को हिंदू एवं मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग मानते हैं। इसे राजा मंडलीक गुगा पीर और जाहीर पीर के नाम से भी जाना जाता है। यह मंदिर बसोहली कस्बे से चार किलोमीटर की दूरी पर बसोहली बनी सड़क के किनारे पर स्थित है। रविवार को नो बजे हवन किया गया पूर्ण आहुति एवं पूजा अर्चना के उपरांत भक्तों ने लंगर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में भाग लेने के लिए बसोहली के अलावा आसपास के गांव मंडला, मदराखी, जंदरोटा, शाहरा, सांधर, परगना आदि गांवों से आए भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।

मान्यता यह भी है कि अगर किसी इंसान को सांप काट ले तो इंसान पर यहां से भभूत लगाकर धूप द्वीप जलाने से जहर का असर समाप्त हो जाता है। भंडारे का आयोजन राजा मंडलीक मंदिर कमेटी के प्रधान कर्नल सेवानिवृत्त विजय सिंह शौर्य चक्र की देख रेख में किया गया। कमेटी के प्रयासों से मंदिर तक पक्की सड़क, बिजली सुविधा, पानी का प्रबंध हो सका है। मंदिर कमेटी ने यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्री निवास तथा सत्संग भवन का निर्माण करवाया है। मंदिर आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने भंडारे के साथ साथ मंदिर में माथा टेका।

chat bot
आपका साथी