विधायक ने तारकोल बिछाने का काम करवाया शुरू

संवाद सहयोगी हीरानगर : विधायक कुलदीप राज ने सतूरा गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 06:37 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 06:37 PM (IST)
विधायक ने तारकोल बिछाने का काम करवाया शुरू

संवाद सहयोगी हीरानगर : विधायक कुलदीप राज ने सतूरा गांव का दौरा कर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने छप्पड़ मोड़ सतूरा के जिला जाने वाले मार्ग के एक किलोमीटर हिस्से पर तारकोल बिछाने का काम भी शुरू करवाया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक कुलदीप राज ने कहा कि सड़क पर तारकोल डालने के लिए 9 लाख पचास हजार रुपये प्लान में रखे थे। सड़क पर तारकोल बिछने से लोगों को आने जाने की उचित सुविधा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इसके बाद ठंगर, ग्यालबंड, छपाकी गदयाल सड़कों पर भी तारकोल बिछाया जाएगा। राजपुरा से कोट पुन्नू तक मार्ग विस्तारीकरण हो चुका है। अब तरनाह सन्याल बेई आदि नालों पर पुल का काम भी जल्द शुरू हो जाएगा। ट्यूबवेलों पर मशीनरी लगाने के लिए पीएचई मंत्री से फंड की मांग की थी। जिसके चलते सांसद शमशेर सिंह ने अपने सीडीएफ से 37 लाख रुपये जारी किए हैं। नये ट्यूबवेलों पर जल्द ही मोटर आदि लगा दी जाएंगी। दौरे में उनके साथ एईई तजिंद्र गुप्ता, मंडल प्रधान मोहन लाल, सरंपच भागमल खजूरिया, अश्वनी शर्मा, मुकेश पादा, दीपक जसरोटिया, हंस राज आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी