बड़ी एक्स रे मशीन की सुविधा उपजिला अस्पताल में दी जाए

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कस्बा निवासियों ने स्वास्थ्य मंत्री से उपजिला अस्पताल में बड़ी एक्सरे मशीन ल

By Edited By: Publish:Tue, 03 May 2016 06:29 PM (IST) Updated:Tue, 03 May 2016 06:29 PM (IST)
बड़ी एक्स रे मशीन की सुविधा उपजिला अस्पताल में दी जाए

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कस्बा निवासियों ने स्वास्थ्य मंत्री से उपजिला अस्पताल में बड़ी एक्सरे मशीन लगाने की मांग की है। कस्बा निवासी, सोम लाल, सतपाल, केसी भगत, राज सिंह अशोक कुमार का कहना है कि अस्पताल में लगी पुरानी एक्स-रे मशीन से शरीर के सभी अंगों का एक्सरे नहीं हो पाता। रोगियों को एक्स रे के लिए कठुआ जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि पांच साल से बड़ी मशीन लगाने की मांग करते आ रहे हैं लेकिन आज तक मशीन नहीं लगी। इतना ही नहीं एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड सुविधाओं से युक्त मोबाइल एंबुलेंस भी अस्पताल में ही खड़ी है जबकि एंबुलेंस गांवों में कैंप लगाने के लिए खरीदी गई थी। लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री से उपजिला अस्पताल में सभी सुविधाएं मुहैया करवाने की मांग की है।

क्या कहते हैं अधिकारी

वहीं, बीएमओ डॉ ओमकार भगत का कहना है कि एक्सरे मशीन के लिए प्रपोजल बनाकर भेजा और मोबाइल एंबुलेंस के लिए एक डॉक्टर नियुक्त किया है। जो सप्ताह में एक बार सब सेंटरों में जाकर रोगियों की जांच करेंगे।

chat bot
आपका साथी