प्रतिमाह 50 रुपये टैक्स वसूले म्यूनिसिपल कमेटी

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कस्बे के व्यापार मंडल के प्रधान नीरज गुप्ता व अन्य दुकानदारों ने म्यूनिसिपल

By Edited By: Publish:Sat, 06 Feb 2016 09:12 PM (IST) Updated:Sat, 06 Feb 2016 09:12 PM (IST)
प्रतिमाह 50 रुपये टैक्स वसूले म्यूनिसिपल कमेटी

संवाद सहयोगी, हीरानगर : कस्बे के व्यापार मंडल के प्रधान नीरज गुप्ता व अन्य दुकानदारों ने म्यूनिसिपल कमेटी से रेहड़ी वालों से प्रतिदिन टैक्स वसूलने के बजाय प्रतिमाह 50 रुपये लेने की मांग की है। शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में नीरज गुप्ता, अरूण गुप्ता, रोहित शर्मा, अशोक सिंह, शिव कुमार ने कहा कि कमेटी के अधिकारी रेहड़ी वालों से प्रतिदिन दस रुपये टैक्स के रूप में वसूल करते हैं जो उनसे हर रोज नहीं लिए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि कस्बे में इतना काम नहीं है। गरीब लोग बड़ी मुश्किल से काम चला रहे हैं। अगर कमेटी को टैक्स लेना ही है तो प्रतिमाह 50 रुपये के रूप में ले।

उन्होंने कहा कि कस्बे के विभिन्न वार्डों में लगे वाटर कूलर वर्षो से खराब पडे़ हैं जिन्हे आजतक ठीक नहीं करवाया गया है। जबकि कमेटी के अधिकारियों से उन्हे ठीक करवाने के लिए कई बार कह चुके हैं। म्यूनिसिपल कमेटी को चाहिए कि वो गर्मियां शुरू होने से पहले ठीक करवाए। वहीं, व्यापार मंडल के सदस्यों ने सभी वार्डो में नियमित सफाई करने की भी मांग की। उन्होंने कहा कि अगर म्यूनिसिपल कमेटी ने अपनी कार्यप्रणाली में सुधार नहीं लाया तो वह तहसील मुख्यालय के सामने धरना लगाकर बैठ जाएंगे।

chat bot
आपका साथी