न्यू ऐज कॉलेज ने जागरूकता रैली निकाली

संवाद सहयोगी, बिलावर : एचआईवी एड्स जैसे रोग से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए न्यू ऐज

By Edited By: Publish:Sun, 29 Nov 2015 01:00 AM (IST) Updated:Sun, 29 Nov 2015 01:00 AM (IST)
न्यू ऐज कॉलेज ने जागरूकता रैली निकाली

संवाद सहयोगी, बिलावर : एचआईवी एड्स जैसे रोग से बचाव के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए न्यू ऐज कॉलेज आफ एजूकेशन एंड रिसर्च फिं तर बिलावर द्वारा शनिवार को टेड फिं तर में जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही लोगों के घर-घर जाकर इस बीमारी के विरुद्ध जागरूक करने का प्रयास किया। कॉलेज द्वारा एड्स से सचेत रहने को लेकर निकाली गई रैली की अगुवाई डायरेक्टर डॉ. सैफ खान ने की।

इस दौरान ग्रामीण उत्तम चंद, बाबू राम, संजय शर्मा, राहुल शर्मा, राकेश कुमार, बिल्ला शर्मा, सन्नी शर्मा, तृप्ता देवी, गीता देवी आदि ने बीएड छात्रों के साथ लोगों के घरों में जाकर जागरूक करने का प्रयास किया। छात्रों ने कहा कि एचआईवी पर मौन रहना ही इसके फैलने का सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि बेबाकी से एड्स और एचआईवी पर बोलने से ही इससे बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि एड्स की रोकथाम के लिए जागरूकता ही सबसे बड़ा उपाय है, जिससे लोग इससे बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि लोग बोलें और एड्स से बचें। इस दौरान शिक्षक विकास सुदन, कैप्टन पवन कुमार शर्मा, अमीन भट्ट, सुजाता लखनोत्रा, श्वेता शर्मा, नीतू शर्मा आदि रैली में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी