दो माह से नहीं हुई पढ़ाई

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सरकार द्वारा अस्थायी शिक्षकों को सेवामुक्त किए जाने के बाद पूरे राज्य में शि

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 08:43 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 08:43 PM (IST)
दो माह से नहीं हुई पढ़ाई

संवाद सहयोगी, हीरानगर : सरकार द्वारा अस्थायी शिक्षकों को सेवामुक्त किए जाने के बाद पूरे राज्य में शिक्षकों की कमी से बवाल मच गया है। कॉलेज, स्कूलों में प्रवक्ताओं की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है, जिसके विरोध में विद्यार्थी वर्ग सड़कों पर उतर रहा है। इसी कड़ी के तहत वीरवार को जीएल डोगरा मेमोरियल कॉलेज हीरानगर के विद्यार्थी स्टाफ की कमी को लेकर सड़कों पर उतर आए। गुस्साए विद्यार्थियों ने हीरानगर हाइवे को अवरुद्ध करते हुए कॉलेज प्रशासन व सरकार के विरुद्ध जमकर प्रदर्शन किया, जिससे करीब एक घंटे तक नेशनल हाइवे पर यातायात ठप रहा।

प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए कॉलेज से नेशनल हाइवे तक रोष मार्च निकाला और उसके बाद हाइवे पर करीब एक घंटे तक जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी विद्यार्थियों का आरोप है कि वह दो माह से छात्र कॉलेज आ रहे हैं और बिना पढ़े ही घरों को वापस चले जा रहे हैं। पंद्रह दिन पहले धरने पर बैठे छात्रों को एसडीएम व प्रिंसिपल ने आश्वासन दिया था कि उच्चाधिकारियों से बात कर समस्या का समाधान करवाएंगे, लेकिन आज तक कोई लेक्चरर नियुक्त नहीं हुआ है। इस कारण अब वह हाइवे पर उतरने के लिए मजबूर हुए हैं।

वहीं नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन की सूचना मिलने पर कॉलेज की उप प्रिंसिपल दया विलास, एसडीएम सोहन लाल व एसडीपीओ दिवाकर सिंह भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मंगलवार तक कॉलेज में प्रवक्ताओं की नियुक्तियां करने का आश्वासन दिया। इसके बाद विद्यार्थी शांत हुए और उन्होंने हाइवे से हटकर यातायात को बहाल करवा दिया।

वहीं, कांग्रेस नेता अशोक कुमार, भाजपा नेता करण कुमार, पैंथर्स पार्टी के नेता राजेंद्र सिंह मंजू ने भी सरकार से कॉलेज व हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रवक्ताओं की नियुक्ति की मांग की है।

-----------------

यह है प्रवक्ताओं की स्थिति

विषय मौजूद रिक्त

- हिंदी 1 4

- के मेस्ट्री 1 4

- हिंदी 1 4

- अंग्रेजी कोई नहीं 6

- बाटनी 1 2

- कंप्यूटर 1 3

- ज्योलॉजी कोई नहीं 3

- डोगरी कोई नहीं 2

- एजूकेशन कोई नहीं 2

- पोलिटिक्ल साइंस कोई नहीं 2

- इक्नामिक्स कोई नहीं 2

- स्पो‌र्ट्स कोई नहीं 1

chat bot
आपका साथी