मांगों की अनदेखी कर उनके हकों को दबा रही है सरकार

संवाद सहयोगी, कठुआ : जेएंडके एक्स सर्विसस वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पूर्व सैनिकों का विरोध प्रदर्

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 06:28 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 06:28 PM (IST)
मांगों की अनदेखी कर उनके हकों को दबा रही है सरकार

संवाद सहयोगी, कठुआ : जेएंडके एक्स सर्विसस वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले पूर्व सैनिकों का विरोध प्रदर्शन जारी है। वीरवार को भी पूर्व सैनिकों ने शहीद भगत सिंह पार्क में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद की और तमाम पूर्व सैनिकों से एकजुटता का आह्वान किया।

एसोसिएशन के संस्थापक चेयरमैन कर्नल पीएल चौधरी व जिला प्रधान कैप्टन ज्ञान सिंह पठानिया ने कहा कि वन रैंक, वन पेंशन की मांग को लेकर पिछले ढाई माह से भी ज्यादा समय से धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार उनकी मांगों की अनदेखी कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पूर्व सैनिक दिल्ली में जंतर मंतर पर भूख हड़ताल कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी ओर ध्यान न देकर उनके हकों को दबाने का प्रयास कर रही है। लेकिन पूर्व सैनिक भी अपने हकों को लेकर चुप बैठने वाले नहीं है। जब तक उनकी चालीस वर्ष पुरानी मांग पूरी नहीं होती वह संघर्ष जारी रखेंगे। उन्होंने तमाम पूर्व सैनिकों से अपने हकों को लेकर एकजुटता से मंच पर आने की अपील भी की।

धरने में बलवीर सिंह, रत्तन वर्मा, सुख राम, विजय वर्मा, नंद लाल सहित काफी संख्या में पूर्व सैन्य कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी