टीएसओ कार्यालय में कामकाज शुरू न होने से रोष

फोटो : 8 संवाद सहयोगी, चड़वाल : मढ़ीन तहसील में टीएसओ कार्यालय में कार्य शुरू न होने के कारण मढ़ी

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 01:30 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 01:30 AM (IST)
टीएसओ कार्यालय में कामकाज शुरू न होने से रोष

फोटो : 8

संवाद सहयोगी, चड़वाल : मढ़ीन तहसील में टीएसओ कार्यालय में कार्य शुरू न होने के कारण मढ़ीन सिविल सोसायटी में रोष व्याप्त है। सोसायटी का आरोप है कि सरकार व प्रशासन तहसील के लोगों के साथ भेदभावपूर्ण नीति अपनाए हुए है। तहसील में टीएसओ कार्यालय तो बना दिया, लेकिन उसमें न तो टीएसओ बैठ रहा है और न ही कोई कर्मचारी। इस कारण तहसील के दर्जनों गांवों के लोगों को राशन हासिल करने में परेशानी आ रही है। मंगलवार को सोसायटी द्वारा तहसील मुख्यालय के समक्ष सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रोष जताया और मढ़ीन में तहसील व अन्य तहसील स्तर के कार्यालयों को सुचारू करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में शामिल मास्टर थुड़ू राम व नेकां नेता धर्मपाल कुंडल ने कहा कि सरकार द्वारा मढ़ीन तहसील के लोगों की सुविधा के लिए तहसील का गठन किया गया था। तहसील के गठन के बाद सरकार द्वारा अभी तक कार्यालयों को सुचारू नहीं बनाया गया। इस कारण लोगों को परेशानी आ रही है। उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने मढ़ीन के प्रति अपना रवैया नहीं बदला तो सोसायटी अपना संघर्ष तेज कर देगी। प्रदर्शनकारियों में काफी संख्या में सोसायटी सदस्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी