लोअर पलाख के लोग लो वोल्टेज से परेशान

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील के गांव लोअर पलाख के लोग बिजली की कम वोल्टेज से परेशान हैं। ग्रामीणों क

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 01:29 AM (IST)
लोअर पलाख के लोग लो वोल्टेज से परेशान

संवाद सहयोगी, बसोहली : तहसील के गांव लोअर पलाख के लोग बिजली की कम वोल्टेज से परेशान हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार विभाग के अधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचाने के बावजूद कोई हल नहीं हुआ। ग्रामीणों मनी राम, पवन कुमार, किशोरी लाल, सुरेंद्र सिंह व अशोक कुमार ने बताया कि बिजली की कम वोल्टेज ने गांव के लोगों को परेशान कर रखा है। सुबह हो या दिन सायं हो या रात बिजली की कम वोल्टेज के कारण न तो पंखे चलते हैं और न ही बिजली के बल्ब जलते हैं। बिजली की कम वोल्टेज के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विभाग हर माह बिजली के बिल उन्हें थमा देता है। पहले वोल्टेज ठीक होती थी, मगर पिछले चार माह से वोल्टेज इतनी कम है कि उपकरण चल ही नहीं पाते। ऐसा नहीं कि विभाग को जानकारी नहीं है। विभाग को कई बार बताया गया है, लेकिन कोई समस्या का समाधान करवाने को तैयार पहीं है। उन्होंने बिजली की वोल्टेज में सुधार लाने के लिए उचित कार्रवाई करने की मांग की है।

-------------

क्या कहते हैं अधिकारी

इस बाबत एईई बिजली विभाग मुहम्मद शफी ने बताया कि अपर पलाख में नया ट्रांसफार्मर स्कीम में रखा गया है। ट्रांसफार्मर लगते ही लोअर पलाख में बिजली की लो वोल्टेज से निजात मिल जाएगी।

chat bot
आपका साथी