नियमित पेयजल सप्लाई न होने पर ढल्लीसी आक्रोशित

फोटो सहित : 2 संवाद सहयोगी, हीरानगर : पीएचई विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण पेयजल समस्या का सामन

By Edited By: Publish:Wed, 29 Jul 2015 01:29 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2015 01:29 AM (IST)
नियमित पेयजल सप्लाई न होने पर ढल्लीसी आक्रोशित

फोटो सहित : 2

संवाद सहयोगी, हीरानगर : पीएचई विभाग की लचर कार्यप्रणाली के कारण पेयजल समस्या का सामना करते आ रहे ढल्ली पंचायत के लोगों ने दियालाचक छल्लां मार्ग पर प्रदर्शन किया तथा पीएचई मंत्री का पुतला जलाया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सरपंच सुदेश कुमार ने बताया कि विभाग पानी की नियमित सप्लाई नहीं कर रहा। ट्यूबवेल की मशीनरी भी ठीक है, परंतु पंद्रह दिन से पेयजल उपलब्ध नहीं हो रहा है। वही इसके अलावा टैंकरों से भी पानी की सप्लाई नहीं की जा रही है। इस बारे में कई बार डीसी को भी अवगत करवाया जा चुका है, परंतु पानी उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समस्या के विरोध स्वरूप मंत्री का पुतला जलाया है, अगर बुधवार तक सप्लाई नियमित नहीं हुई तो राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरना दिया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में केवल कृष्ण, शंटी वर्मा, पवन कुमार, रमण कुमार, सोहन लाल, सुखदेव, संजीव कुमार व तरसेम लाल आदि भी शामिल थे।

वहीं, पीएचई के एईई राजेश सेठी ने बताया कि कि डेलीवेजरों की हड़ताल के कारण परेशानी आ रही है। एक कर्मचारी को भेजा है। समस्या दूर हो जाएगी।

chat bot
आपका साथी