प्राइमरी स्कूलों को बंद किए जाने पर रोष जताया

संवाद सहयोगी, महानपुर : शिक्षा विभाग द्वारा नौशहरा पंचायत के चार प्राइमरी स्कूलों को बंद किए जाने प

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 02:34 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 02:34 AM (IST)
प्राइमरी स्कूलों को बंद किए जाने पर रोष जताया

संवाद सहयोगी, महानपुर : शिक्षा विभाग द्वारा नौशहरा पंचायत के चार प्राइमरी स्कूलों को बंद किए जाने पर स्थानीय सरपंच सुरजीत सिंह ने रोष जताया है। सरपंच ने कहा कि पंचायत का पलाही प्राइमरी स्कूल विभाग की लापरवाही के चलते बंद हो रहा है, क्योंकि इस स्कूल में हमेशा शिक्षकों की कमी रही है। इस स्कूल में पिछले तीन वर्ष से दो शिक्षक कार्यरत थे, परंतु उनमें से एक शिक्षक दो वर्ष पहले से जेडईओ कार्यालय में अटैच है और मात्र एक अस्थायी शिक्षक ही बच्चों को पढ़ा रहा है। इस कारण बच्चों की संख्या में भी गिरावट आती रही और शिक्षा भी प्रभावित हो रही है। तीन वर्ष पूर्व इस स्कूल में 24 बच्चे थे और विभाग की लापरवाही से मात्र 13 बच्चे ही रह गए। अब इस समय विभाग स्कूल को भी बंद किया जा रहा है। वहीं नजदीकी कठाड़ स्कूल को भी बंद किया जा रहा है। ऐसे में बच्चों को ढाई किलोमीटर पैदल सफ र कर महानपुर स्कूल जाना पड़ेगा। सरपंच ने कहा कि केंद्र सरकार ने शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई प्रकार की योजनाएं शुरू की हैं, परन्तु राज्य सरकार के इस फैसले से ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को काफी नुकसान पहुंच रहा है।

वहीं, इस बारे में जोनल शिक्षा अधिकारी महानपुर कर्म चंद ने बताया कि विभाग के निर्देश पर कम संख्या वाले स्कूलों की सूची को उच्चाधिकारियों को भेज रहे हैं। इन स्कूलों को बंद करने का फैसला सरकार का ही है।

chat bot
आपका साथी