पीडीडी डेलीवेजरों का पावर हाउस में धरना प्रदर्शन जारी

संवाद सहयोगी, बिलावर : एक महीने से ज्यादा समय से स्थायी करने व बकाया वेतन की माग को लेकर हड़ताल कर रह

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 07:30 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 07:30 PM (IST)
पीडीडी डेलीवेजरों का पावर हाउस में धरना प्रदर्शन जारी

संवाद सहयोगी, बिलावर : एक महीने से ज्यादा समय से स्थायी करने व बकाया वेतन की माग को लेकर हड़ताल कर रहे पीडीडी डेलीवेजरों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। फिंतर स्थित पावर स्टेशन पर दर्जनों डेलीवेजरों ने हडताल जारी रखते हुए धरना देकर नारेबाजी की।

धरने को संबोधित करते हुए डेलीवेजर एसोसिएशन बिलावर सब डिवीजन के अध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि कठुआ जिले के डेलीवेजर से पिछले 20 सालों से भेदभाव हो रहा है। कठुआ में 1995 के बाद से कोई भी डेलीवेजर सरकार द्वारा नियमित नहीं किया गया है। जबकि अन्य जिलों में 2005 तक पीडीडी डेलीवेजर नियमित किए जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें समय पर वेतन भी नहीं मिल रहा। यहा 18-18 महीनों का वेतन डेलीवेजरों का बकाया है। ऐसे में भी वह लोग बिना वेतन के ही विभाग का काम सुचारु रूप से चला रहे थे, लेकिन विभाग उनकी सुध नहीं ले रहा। जिसके चलते मजबूर होकर उन्हें हड़ताल का रुख करना पड़ा। धरने में उपाध्यक्ष गणेश कुमार, दीप कुमार, वेद प्रकाश, रमेश चंद्र, शेरों लाल, ज्ञान चंद, देस राज, हरनाम सिंह, शोरी लाल, त्रिलोक सिंह आदि ने भी संबोधित करते हुए तमाम डेलीवेजरों से एकजुटता का आह्वान किया।

chat bot
आपका साथी