किसानों ने की शंगारा कूल की मरम्मत कराने की मांग

संवाद सहयोगी, चड़वाल : छन्न रंगा इलाके के किसानों ने ग्रामीण विकास विभाग से शंगारा कूल की मरम्मत करा

By Edited By: Publish:Fri, 03 Jul 2015 07:25 PM (IST) Updated:Fri, 03 Jul 2015 07:25 PM (IST)
किसानों ने की शंगारा कूल 
की मरम्मत कराने की मांग

संवाद सहयोगी, चड़वाल : छन्न रंगा इलाके के किसानों ने ग्रामीण विकास विभाग से शंगारा कूल की मरम्मत कराने की मांग की है। किसानों का आरोप है कि इस कूल की मरम्मत की ओर विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है, जिससे उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। किसान राम कृष्ण, सोम राज व गोविंद राम ने कहा कि कूल से उनके इलाके में सैकड़ों कनाल जमीन पर सिंचाई होती है। लेकिन पिछले कई सालों से कूल की देखरेख न होने के कारण कूल कई स्थानों से खराब हो चुकी है। किसानों को सिंचाई के लिए समस्या आती है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग को पहले भी कई बार समस्या से अवगत कराया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। किसानों की समस्या जस की तस बनी हुई है। उन्होंने कहा कि विभाग को कूल की मरम्मत शीघ्र करवानी चाहिए ताकि किसानों को सिंचाई सुविधा मिल सके। अब धान की रोपाई के बाद खेतों की सिंचाई को लेकर भी किसान जुटेंगे, लेकिन सिंचाई की व्यवस्था नहीं होगी तो उन्हें परेशानियां होंगी।

chat bot
आपका साथी