लोक अदालत में एक सौ केसों का निपटारा

कठुआ : जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथारिटी के चेयरमैन व जिला प्रधान सत

By Edited By: Publish:Sun, 01 Mar 2015 10:46 AM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 10:46 AM (IST)
लोक अदालत में एक सौ केसों का निपटारा

कठुआ : जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को डिस्ट्रिक्ट लीगल सर्विस अथारिटी के चेयरमैन व जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश विनोद चटर्जी कौल की अगुवाई में लोक अदालत का आयोजन किया गया। अदालत में दो बेंच बनाए गए थे। पहले बेंच में जिला प्रधान सत्र न्यायाधीश व अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सोनिया गुप्ता ने मोटर एक्सीडेंटल क्लेम के चार केसों का निपटारा किया और प्रभावितों को तीन लाख 40 हजार 600 रुपये मुआवजा दिलाया। इसके अलावा 38 बैंक केसों का भी निपटारा किया गया। बैंक को 25 लाख 6 हजार रुपये कर्जदारों से दिलाए गए। दूसरे बेंच की अध्यक्षता मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी दीपक सेठी ने करते हुए जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट दिनेश गुप्ता के सहयोग से विभिन्न 58 केसों का निपटारा करते हुए 16 हजार रुपये जुर्माना वसूला।

--------

पोलिथिन की खेप पकड़ी

कठुआ : पुलिस ने नए बस अड्डे क्षेत्र से पोलिथिन की खेप बरामद की है। ऑटो से यह खेप शहर में लाई जा रही थी। पुलिस ने सूचना के आधार पर ऑटो को रोकते हुए तलाशी ली तो उसमें से पोलिथिन की खेप मिली।

chat bot
आपका साथी