न्यू एज में पौधरोपण अभियान चलाया

संवाद सहयोगी, बिलावर : न्यू एज कॉलेज आफ एजूकेशन एंड रिसर्च फिंतर बिलावर में पर्यावरण संरक्षण का संद

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 10:27 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 10:27 PM (IST)
न्यू एज में पौधरोपण अभियान चलाया

संवाद सहयोगी, बिलावर : न्यू एज कॉलेज आफ एजूकेशन एंड रिसर्च फिंतर बिलावर में पर्यावरण संरक्षण का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के मकसद से पौधरोपण अभियान चलाया गया। उसमें कॉलेज के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

कॉलेज के बोटेनिकल गार्डन में चले इस अभियान की अध्यक्षता डायरेक्टर डॉ. सैफ उल्लाह खान ने की । जबकि डिग्री की प्रिंसिपल नीरू राजपूत कार्यक्रम में मुख्यअतिथि थी। निदेशक ने अपने संबोधन में कहा कि यहा पेड़ पौधे सिर्फ जीवनदायिनी हवा ही नहीं देते, बल्कि रोजगार का भी एक जरिया हैं। पेड़ों से हमें औषधियां , फल , फूल से लेकर लकड़ी तक मिलती है। जिनकी बाजार में माग होती है। इसलिए हमें पेड़ों का बचाकर अपने जीवन को बचाने का प्रयास करना चाहिए। वहीं, कार्यक्रम की मुख्यातिथि न्यू ऐज डिग्री कॉलेज की प्रिंसिपल नीरू राजपूत ने कहा कि पेड़ पौधों का एक महत्वपूर्ण मुकाम हमारी जिंदगी में है। मनुष्य कदम कदम पर इन पर निर्भर है। यह स्वच्छ वातावरण को बनाने में अहम भूमिका निभाते है। इसके साथ भी हमें स्वास्थवर्धक बनाने रखने में भी उनका योगदान अहम है। इस दौरान सतीश शर्मा , केएम नीतिका , श्वेता शर्मा , सुरैया भट्टी, लेख राज सपोलिया , सुजाता लखनोत्रा , भसीम अहमद , सुनीता शर्मा, प्रकृति शर्मा आदि शिक्षकगणों ने पौधरोपण अभियान में भाग लिया। इस मौके पर सुनील , अजय कुमार , मक्खनदीन , पारूल महाजन, लक्की शर्मा, मीनाक्षी रजवाल अािद छात्रों ने भी पौधे लगाए।

chat bot
आपका साथी