मवेशी छोड़ने वाले पालकों को बनाया जाए जवाबदेह

संवाद सहयोगी, चड़वाल : सीमा जन कल्याण समिति ने पशुपालकों द्वारा अपने पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने के

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 09:55 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 09:55 PM (IST)
मवेशी छोड़ने वाले पालकों को बनाया जाए जवाबदेह

संवाद सहयोगी, चड़वाल : सीमा जन कल्याण समिति ने पशुपालकों द्वारा अपने पालतू पशुओं को आवारा छोड़ने के प्रति चिंता व्यक्त की है। समिति प्रांतीय प्रसार प्रमुख मास्टर देव राज शर्मा ने कहा कि कई लोगों द्वारा अपने पालतू पशुओं को आवारा छोड़ दिया जाता है। जिस कारण वो अक्सर कस्बों में सड़कों पर मंडराते रहते हैं और कई बार हादसों का कारण बनते हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन को उचित नीति बनाकर ऐसे पशु मालिकों को जवाब देह बनाना चाहिए। आवारा पशुओं के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं जिसमें पशु कई बार गंभीर घायल हो जाते हैं और उसके बाद न तो उनका कोई उपचार होता है और न ही देखभाल। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि प्रशासन को पशुपालकों को इसके लिए जागरूक करना चाहिए। सड़कों पर आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए कोई उचित नीति बनानी चाहिए। प्रशासन को चाहिए कि मवेशियों के मालिकों की निशानदेही करे और जरूरत पड़ने पर कार्रवाई सुनिश्चित करे ताकि आवारा मवेशियों पर लगाम लग सके।

chat bot
आपका साथी