महिलाओं ने की गलियों की हालत सुधारने की मांग

संवाद सहयोगी, कठुआ : शहर के वार्ड दो के मुख्य मोहल्ले में गलियों की बदहाली पर लोगों ने रोष जताया

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 09:50 PM (IST)
महिलाओं ने की गलियों की हालत सुधारने की मांग

संवाद सहयोगी, कठुआ :

शहर के वार्ड दो के मुख्य मोहल्ले में गलियों की बदहाली पर लोगों ने रोष जताया है। गलियों की खस्ताहाल से गुस्साए महिलाओं ने प्रशासन से जल्द उचित कदम उठाने की मांग की है ताकि आगामी बरसात के मौसम में उन्हें परेशानी न हो। बुधवार को महिलाओं का एक प्रतिनिधिमंडल प्रशासन को समस्या से अवगत करवाने के लिए डीसी कार्यालय पहुंचा। प्रतिनिधिमंडल में शामिल ज्योति कुमारी, गुड्डी देवी, बीना देवी, प्रवीण चलोत्रा आदि ने कहा कि नगर परिषद की लचर कार्यप्रणाली के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि गांव में सीवरेज के लिए नालों का निर्माण किया गया है लेकिन ऊपरी ढक्कन टूट गए हैं। जिसके कारण ब्लॉकेज हो गई है और गंदा पानी या तो गलियों में जमा रहता है या फिर कई बार लोगों के आंगन तक चला आता है। मामूली बरसात गलियों की सूरत पूरी तरह से बिगाड़ देती है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों से बार बार गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन उनकी समस्या का समाधान कोई नहीं कर रहा। जिसके चलते उनकी परेशानियां बढ़ रही। आगामी बरसात के मौसम में यही पानी लोगों के घरों में जाएगा। इससे पहले कोई नुकसान हो, नगर परिषद को चाहिए कि गलियों की सूरत सुधारे और साथ ही ब्लॉकेज को भी ठीक करे। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर समस्या का समाधान जल्द न किया गया तो वह आंदोलन तेज करने के लिए मजबूर हो जाएंगे। जिसकी जिम्मेवारी प्रशासन व नगर परिषद की होगी।

chat bot
आपका साथी