बिजली के अवैध कनेक्शन काटे

संवाद सहयोगी, महानपुर : बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग की टीम ने महानपुर क्षेत्र में अभियान

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jan 2015 09:37 PM (IST)
बिजली के अवैध कनेक्शन काटे

संवाद सहयोगी, महानपुर : बिजली चोरी को रोकने के लिए बिजली विभाग की टीम ने महानपुर क्षेत्र में अभियान को तेज कर दिया है।

इसी के तहत बुधवार को बिजली विभाग के एईई बसोहली के निर्देश पर विभाग के फीडर मैनेजर चंचल सिंह तथा मीटर रीडर दिवान चन्द ने अपनी टीम सहित हरिपुर, सबार, कर्णवाड़ा, धन्नी आदी गांवों में जाकर अवैध रूप में बिजली इस्तेमाल कर रहे लोगों पर शिकंजा कसा। यही नहीं टीम ने अवैध करीब दस कनैक्शन काटने के बाद किराया न देने वाले दस घरों के कनेक्शनों को भी काट दिया। जबकि कई कनेक्शनों का किराया भी लोड के हिसाब से बढ़ाया गया। इस दौरान चंचल सिंह ने लोगों को कम बिजली खपत करने को कहा। उन्होंने बताया कि एलईडी बल्बों का इस्तेमाल करें। जिसके साथ कम खपत करने वाले उपकरणों का इस्तेमाल करने को कहा ताकि आने वाले समय में बिजली की किल्लत का सामना न करना पड़ जाए। इस दौरान उन्होंने लोगों को चेतावनी भी दी किसी के घर में हीटर या भारी बोल्टेज इस्तेमाल करने वाले उपकरण पाए जाते हैं या दिन में बल्ब जले पाए जाते है तो उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ सकता है। उन्होंने बताया विभाग के साथ सहयोग करने से ही लोगों को बेहतर बिजली सुविधा मिल सकती है। जिसके लिए विभाग भी अपने स्तर पर प्रयास कर रहा है।

chat bot
आपका साथी