तस्करो से 12 पशुओं को करवाया मुक्त, एक काबू

संवाद सहयोगी कठुआ पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है। इसके बावजूद तस्करी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Nov 2020 12:11 AM (IST) Updated:Mon, 02 Nov 2020 12:11 AM (IST)
तस्करो से 12 पशुओं को करवाया मुक्त, एक काबू
तस्करो से 12 पशुओं को करवाया मुक्त, एक काबू

संवाद सहयोगी, कठुआ: पुलिस आए दिन पशु तस्करी के प्रयास को नाकाम बना रही है। इसके बावजूद तस्करी का कारोबार कम नहीं हो रहा। रविवार को पुलिस ने पशु तस्करों से 12 पशुओं को मुक्त कराते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

एएसपी रमनीष गुप्ता की देखरेख में एसएचओ अरविंद संब्याल की अगुआई में पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग सक्तेचक के समीप नाका लगाकर पंजाब की तरफ से आ रहे ट्रक एचआर 55 एए-6023 को रोककर तलाशी ली, जिसे कश्मीर जाना था। इस दौरान पुलिस ने ट्रक को जब्त कर उसमें लदे 12 पशुओं को मुक्त कराया और चालक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तस्कर की पहचान सरफराज खान पुत्र नसरत खान निवासी भगीतपुर जिला मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी