ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से गिरा पारा

संवाद सहयोगी, बिलावर : पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार को हुई ताजा बर्फबारी और कोहरे के कारण बिलावर तहसी

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 11:21 PM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 11:21 PM (IST)
ऊपरी इलाकों में बर्फबारी से गिरा पारा

संवाद सहयोगी, बिलावर : पहाड़ी क्षेत्रों में रविवार को हुई ताजा बर्फबारी और कोहरे के कारण बिलावर तहसील में भी ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। उससे यहा ठिठुरन और बढ़ गई है। उससे बचने के लिए लोग आग का सहारा लेते नजर आए।

रविवार को बिलावर के पहाड़ी क्षेत्र अडोदहा , सयाउ तार , देरी गला , नोग , चफली आदि इलाकों में डेढ़ फुट बर्फबारी का समाचार है, जिससे पारे में काफी गिरावट हुई है। इसी तरह से मैदानी इलाकों में पड़ रहे घने कोहरे के कारण सड़कों में कम ही वाहन दौड़ते नजर आये और जो चल रहे थे वह लाइटें जलाकर । ठंड से बचने के लिए यहा लोग गर्म कपड़ों में लिपटे थे। तो कई जगह आग का सहारा लेते नजर आए।

chat bot
आपका साथी