महानपुर कस्बे की गलियां खस्ताहाल

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे की ज्यादातर गलियां खस्ताहाल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:37 AM (IST)
महानपुर कस्बे की 
गलियां खस्ताहाल

संवाद सहयोगी, महानपुर : कस्बे की ज्यादातर गलियां खस्ताहाल होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के राजपूत मुहल्ले तथा डैम प्रभावितों के मुहल्ले की गलियों की स्थिति यह हो गई है कि उसमें पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासी सिकंदर सिंह, संजीव शर्मा, अमित सिंह, अमन शर्मा, राजीव शर्मा सहित अन्य ने बताया की उनके मुहल्ले की गलियां काफी बदतर स्थिति में हैं। न तो किसी भी विभाग ने और न ही जनप्रतिनिधियों ने गलियों की सुध ली। जबकि कई बार इस समस्या के बारे में जनप्रतिनिधियों को अवगत करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इन गलियों से हर रोज दर्जनों स्कूलों को जाने वाले बच्चे तथा अन्य लोग गुजरते हैं। ऐसे में उन्हें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। लिहाजा प्रशासन को चाहिए कि उनकी गलियों की हालत को सुधारने के लिए उचित कदम उठाए। वहीं, इस बारे में बीडीओ बसोहली एमए चौधरी का कहना था कि पंचायत फंड से पंचायतों का विकास कार्य कराया जाता है। बड़े कस्बों के लिए मात्र पंचायत फंड से विकास कराना मुश्किल हो जाता है।

chat bot
आपका साथी