मतदान के प्रति किया जागरूक

संवाद सूत्र, बनी : मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसडीएम मुहम्मद अनवर वांडे की अगुआई में

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 12:37 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 12:37 AM (IST)
मतदान के प्रति किया जागरूक

संवाद सूत्र, बनी : मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से एसडीएम मुहम्मद अनवर वांडे की अगुआई में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें आशा वर्कर, आंगनबाड़ी सहित अन्य कई विभागों से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया। एसडीएम ने मतदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र का यह सबसे बड़ा पर्व है और इसमें हर किसी को आहूति डालनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के महान क्रांतिकारियों द्वारा दिए गए बलिदान के बाद ही हमें वोट डालने का अधिकार मिला है और इस अधिकार का हमें इस्तेमाल भी करना चाहिए। वहीं, स्वीप के नोडल आफिसर सीडीपीओ सतीश शर्मा ने कहा कि आगामी बीस दिसंबर को कठुआ जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान में हर वर्ग बढ़-चढ़कर भाग लें ताकि मतदान फीसद बढ़ सके। उन्होंने महिला कर्मियों से कहा कि वे अपने-अपने इलाके के लोगों को भी जागरूक करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान केंद्र तक पहुंचे।

chat bot
आपका साथी