समाज के प्रति निभाएं दायित्व

संवाद सहयोगी, कठुआ : गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में जारी कौमी एकता सप्ताह के तहत जारी कार्यक्रमों में रव

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 02:15 AM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 09:15 PM (IST)
समाज के प्रति निभाएं दायित्व

संवाद सहयोगी, कठुआ : गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में जारी कौमी एकता सप्ताह के तहत जारी कार्यक्रमों में रविवार को एनएसएस वॉलंटियरों को समाज के प्रति उनके दायित्व को निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर वॉलंटियरों ने वृद्ध आश्रम में जाकर साफ-सफाई भी की।

प्रो. रचना भगत की अगुआई में वॉलंटियरों की ओर से नारी निकेतन और वृद्ध आश्रम में चलाए गए सफाई अभियान की वृद्धों ने सराहना की। वॉलंटियरों ने इस दौरान बुजुर्गो से दुख-सुख भी साझा किया और वृद्धों का मनोरंजन भी किया। वॉलंटियरों ने एनएसएस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सामाजिक कार्यो को लेकर एवं समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने के लिए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। इसी के तहत ही यहां कार्यक्रम आयोजित हुआ है। वहीं, प्रो. रचना ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ ऐसे आयोजनों में भी भाग लेना विद्यार्थियों के लिए जरूरी है, क्योंकि इससे उन्हें बेहतर संस्कार भी मिलते हैं और वह हमारी संस्कृति से भी रूबरू होते हैं। उन्होंने कहा कि कौमी एकता सप्ताह के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को भी समाज के प्रति उनके दायित्व को लेकर जागरूक किया जाता रहा है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि भविष्य में भी आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में एनएसएस वॉलंटियर पूरे उत्साह से भाग लेकर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाएंगे।

chat bot
आपका साथी