छह माह से बंद पड़ी है पेयजल सप्लाई

संवाद सहयोगी, महानपुर : सेरी मुनी और पलैल पंचायतों के दर्जन भर गांवों की पेयजल सप्लाई पिछले छह माह स

By Edited By: Publish:Fri, 31 Oct 2014 12:00 AM (IST) Updated:Fri, 31 Oct 2014 12:00 AM (IST)
छह माह से बंद पड़ी है पेयजल सप्लाई

संवाद सहयोगी, महानपुर : सेरी मुनी और पलैल पंचायतों के दर्जन भर गांवों की पेयजल सप्लाई पिछले छह माह से बंद पड़ी है। ऐसे में ग्रामीणों में पीएचई विभाग के प्रति रोष व्याप्त है। पलैल सरपंच कृपाल ¨सह ने रोष जताते हुए कहा कि इन दोनों पंचायतों में पानी सप्लाई भीनी खड्ड में बने फिल्ट्रेशन प्लांट से आती है। विभागीय लापरवाही से लोगों तक पानी सप्लाई नहीं पहुंच पा रही है। हालांकि पानी सप्लाई पहुंचाने के लिए लगातार विभाग से मांग करते आ रहे हैं। लोगों की समस्या की अनदेखी की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोग इस समय हैंडपंप पर निर्भर हैं, परन्तु पलैल पंचायत के डुगरात मोहड़े के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस मोहड़े में पानी सप्लाई के लिए न कोई हैंडपंप है और न ही कोई बावली। ऐसे में लोगों को पेयजल जुटाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। स्थानीय लोगों का आधे से ज्यादा दिन पानी जुटाने में ही बीत जाता है। इस मोहड़े में बीस के लगभग परिवार रहते हैं, जिन्हें पानी की गंभीर समस्या से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने पीएचई विभाग से जल्द पानी सप्लाई मुहैया कराने की मांग की है।

इस बारे में पीएचई विभाग के एईई बिलावर अश्विनी सेठ का कहना है कि तकनीकी खराबी के कारण पानी सप्लाई शुरू नहीं हो पा रही थी, लेकिन फिल्ट्रेशन प्लांट की मरम्मत करा दी गई है और जल्द ही लोगों को पानी सप्लाई मुहैया करा दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी