सब्ज बाग दिखाने आए हैं, सतर्क रहें

संवाद सहयोगी, बिलावर : चुनाव प्रचार में हर पार्टी अब जनता को साधने का प्रयास कर रही है। मतदाताओं से

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 10:12 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 10:12 PM (IST)
सब्ज बाग दिखाने आए हैं, सतर्क रहें

संवाद सहयोगी, बिलावर : चुनाव प्रचार में हर पार्टी अब जनता को साधने का प्रयास कर रही है। मतदाताओं से एक मौका देने की अपील की जा रही है।

बुधवार को नेशनल कांफ्रेंस के बिलावर विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रोमी खूजरिया ने बिलावर में कार्यकर्ताओं के साथ जन संपर्क अभियान चलाया। उन्होंने मतदाताओं से उन नेताओं को दो टूक जबाब देने के लिए अपनी वोट की ताकत की सटीक चोट करने की अपील की। खजूरिया ने कहा कि इस बार भी क्षेत्र के विकास के सब्जबाग दिखाने वालों से सतर्क रहें। उन्होंने कहा कि विकास कराने का झूठा दम भरने वालों को जनता ने 12 वर्षो का समय सेवा के लिए दिया था, जिसका हिसाब लेने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ दिखावे की राजनीतिक हो रही है। चुनावों से ठीक पहले नींव के पत्थर रखे गए। यदि स्थानीय विधायक जनता को सुविधाएं देने के लिए इतने उत्सुक थे तो 12 वर्षों में तो तहसील की सूरत ही बदल जानी चाहिए थी। इस दौरान कई लोगों ने नेशनल कांफ्रेंस की नीतियों को जनहित में बताते हुए पार्टी का दामन थाम लिया। उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

chat bot
आपका साथी