सीमांतवासियों को शीघ्र मिले प्लॉट

संवाद सहयोगी, चड़वाल : आम आदमी पार्टी ने सरकार से सीमांत श्ररणार्थियों को सुरक्षित स्थानों पर शीघ्र प

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 01:01 AM (IST)
सीमांतवासियों को शीघ्र मिले प्लॉट

संवाद सहयोगी, चड़वाल : आम आदमी पार्टी ने सरकार से सीमांत श्ररणार्थियों को सुरक्षित स्थानों पर शीघ्र प्लॉट देकर समस्या का समाधान करवाने की मांग की है। मढ़ीन हायर सेकेंडरी स्कूल और मिडिल स्कूल में शरणार्थी शिविरों का दौरा करने के बाद आप नेता बीएल कांडले ने कहा कि पाकिस्तान की गोलीबारी के डर से सीमांत गांवों से आए शरणाíथयों को अनेक मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। पाकिस्तान के डर से लोग अपने घरों में भी अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रहे हैं। सरकार द्वारा शरणाíथयों को प्लॉट देने की घोषणा का स्वागत किया। लेकिन प्लॉट आवंटन में बरती जा रही ढीली कार्यप्रणाली लोगों की परेशानी के समाधान में बाधा डाल रही है। उन्होंने सरकार से प्रशासन को प्राथमिकता के आधार पर इस योजना को लागू करने के लिए काम करने के लिए आदेश जारी करने चाहिए। ताकि लोगों को राहत मिल सके। सरकार ने लोगों की समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया तो पार्टी लोगों के हक के लिए संघर्ष शुरू कर देगी। दौरे में उनके साथ आप नेता राम पाल शर्मा, डॉ. काली दास भी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी