राज्यमंत्री ने किया पुल का शिलान्यास

रामकोट : कस्बे से मदाल के लिए निर्माणाधीन सड़क पर पड़ते प्रेया नाले पर बनने वाले पुल का निर्माण अब जल्

By Edited By: Publish:Mon, 20 Oct 2014 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 20 Oct 2014 11:55 PM (IST)
राज्यमंत्री ने किया पुल का शिलान्यास

रामकोट : कस्बे से मदाल के लिए निर्माणाधीन सड़क पर पड़ते प्रेया नाले पर बनने वाले पुल का निर्माण अब जल्द किया जाएगा, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को जल्द सड़क सुविधा का लाभ दिया जा सके।

उक्त बातें राज्यमंत्री मनोहर लाल शर्मा ने सोमवार को पुल के निर्माण का आधिकारिक शिलान्यास करने के बाद कही। शर्मा ने पुल के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि 90.96 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण एक साल में किया जाएगा।

इस क्षेत्र के लोगों को सड़क सुविधा को लाभ मिले। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा प्रयासरत रहे हैं और आगे भी अगर लोगों का सहयोग इसी प्रकार बना रहा तो वह क्षेत्र की अन्य समस्याओं के समाधान के लिए प्रयास जारी रखेंगे। कार्यक्रम में सरपंच कच्छेड़ रमेश चंद्र, सरपंच मकवाल अजीत ¨सह, सरपंच रामकोट बुद्धी ¨सह, भरत ¨सह, मुशीराम, जगदेव ¨सह, चरण दास कालकर, फारी राम, अनंत राम राम, राम लाल आदि ने पुल के निर्माण के मंत्री का आभार जताया। इस मौके पर तहसीलदार शब्बीर अहमद खन, एईई पीडब्ल्यूडी पीके मोदी भी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी