खनन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

जागरण संवाददाता, कठुआ : बाढ़ व बारिश से प्रभावित हुए संपर्क मागरें सहित अन्य ढांचागत सुविधाओं को बह

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 08:31 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 08:31 PM (IST)
खनन करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : डीसी

जागरण संवाददाता, कठुआ : बाढ़ व बारिश से प्रभावित हुए संपर्क मागरें सहित अन्य ढांचागत सुविधाओं को बहाल करने के लिए पुनर्वास कार्यो का डीसी डॉ. शाहिद इकबाल ने विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर जायजा लिया। डीसी ने कहा कि जिले में बाढ़ से प्रभावित सुविधाओं को फिर से बहाल करने के लिए 2.35 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए हैं, ताकि लोगों को ज्यादा देर तक असुविधाओं का सामना न करना पड़े।

जगेंई माइ चक, सकता चक,शेरपुर सहार खड्ड आदि क्षेत्रों का दौरे के दौरान उन्हें लोगों ने भी अपनी बाढ़ व बारिश से हुए नुकसान व पेश आ रही समस्याओं से भी अवगत कराया। इस दौरान लोगों ने डीसी को उज्ज दरिया के किनारे कमजोर होने के कारण बाढ़ से कृषि भूमि के हुए कटाव से फसल को भारी नुकसान होने की बात बताई। डीसी ने मौके पर सिंचाई विभाग और बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को भूमि कटाव रोकने के लिए अवश्य प्रबंध करने के लिए जल्द अनुमान रिपोर्ट तैयार करने को ताकि अगले सप्ताह तक कार्य शुरू किए जा सके। घाटी गांव में आयोजित बैठक के दौरान डीसी के समक्ष स्थानीय लोगों ने कई समस्याओं को उजागर किया,जो विभिन्न विभागों से संबंधित थी। वहीं इस दौरान डीसी ने बैठक में दरियाओं से बड़े पैमाने पर रेत और अवैध खनन से होने वाले पुलों के नुकसान को गंभीरता से लिया और इसकी उल्लंघना करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए। डीसी ने बताया कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का नुकसान का आकलन करने के लिए 16 अतिरिक्त पटवारियों को रावी तीन इरीगेशन व कोलेक्टर्स कार्यालय से विशेष रूप से इस कार्य के लिए लगाया है। डीसी ने यह भी बताया कि सरकार द्वारा जारी बाढ़ प्रभावितों को राहत बांटने के लिए कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। डीसी के साथ एसीआर सूरज प्रकाश रकबाल, लखनपुर सरथल डेवलपमेंट अथारिटी के डॉ. भारत भूषण, तहसीलदार, विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी और कार्यकारी अभियंता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी