कार्यालय मढ़ीन में ही खोलने की मांग पर अड़े लोग

By Edited By: Publish:Sun, 07 Sep 2014 11:51 PM (IST) Updated:Sun, 07 Sep 2014 11:51 PM (IST)
कार्यालय मढ़ीन में ही खोलने की मांग पर अड़े लोग

संवाद सहयोगी, चड़वाल : नवगठित मढ़ीन तहसील कामुख्यालय मढ़ीन में ही बनाने की मांग को लेकर मढ़ीन सिविल सोसाइटी प्रशासन से अड़ गई है। सोसाइटी ने अपने स्तर पर मढ़ीन में बनी एक सार्वजनिक इमारत को रंग रोगन व अन्य छोटी रिपेयर कर तहसील कार्यालय के लिए तैयार किया है।

रविवार को मढ़ीन सहित तहसील के विभिन्न गांवों के सैकड़ों लोगों ने इमारत की तैयारी का काम शुरू करवाया। ताकि कार्यालय यहां खोला जाए।

इस अवसर पर नेकां नेता धर्म पाल कुंडल, किसान नेता शिवदेव सिंह, समाज सेवक राज सिह, भाजपा नेता मक्खनी बंदराल, समाज सेवक सूरज प्रकाश, नायब सरपंच छबील सिंह आदि का कहना है कि प्रशासन मढ़ीन से हमेशा की तरह अब भी भेदभाव का रवैया अपनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि मढ़ीन में अनेकों इमारतें हैं यहां तहसील कार्यालय खोला जा सकता है। लेकिन हमेशा की तरह इस बार मढ़ीन से कहीं बाहर इमारत की तलाश कर रहा है। इस भेदभाव को मढ़ीन की सिविल सोसाइटी कभी सहन नहीं करेगी और अगर सरकार द्वारा जोर जबरदस्ती से मनमर्जी की गई, तो सिविल सोसाइटी कड़े संघर्ष के लिए मजबूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि लोगों के लंबे समय से तहसील व ब्लॉक गठन की मांग को लेकर चले आ रहे संघर्ष के बाद सरकार द्वारा मढ़ीन को तहसील व ब्लॉक का दर्जा दिया गया है लेकिन अब लोगों की मर्जी के बिना कार्यालय मढ़ीन से बाहर बनाया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर प्रवीण गुप्ता, संजीव सिंह हैप्पी, प्रीतम दास, नीटू, रोमी, थूड़ू राम मास्टर, सुरेंद्र सिंह, अनूप बंदराल, बोध राज, विजय कुमार, बिल्ला आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी