एलएसडीए ने पैसेंजर कम वेटिंग शेड का निर्माण शुरू कराया

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 01:02 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 01:02 AM (IST)
एलएसडीए ने पैसेंजर कम वेटिंग शेड का निर्माण शुरू कराया

जागरण संवाददाता,कठुआ : जिले के पर्यटन स्थलों के अलावा प्रमुख देवी मंदिरों में भी श्रद्धालुओं को सुविधा देने के लिए लखनपुर सरथल डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलएसडीए) के प्रयास जारी है। इस क्रम में बुधवार शेरकोटला स्थित मां चंडिका के मंदिर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अथॉरिटी ने पैसेंजर कम वेटिंग शेड का निर्माण कार्य शुरू कराया। इसका नींव पत्थर विधायक चरणजीत सिंह जसरोटिया ने रखा। इस निर्माण कार्य पर 9.42 लाख होंगे।

इसके बनने से वहां आने वाले हजारों की संख्या में माता के श्रद्धालुओं को वहां धूप व बारिश में छत मिलेगी। वहीं शैड में श्रद्धालुओं के बैठने के लिए सीमेंट के बैंच की सुविधा भी दी जाएगी। विधायक ने इस मौके पर अथॉरिटी के जिले में पर्यटकों और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए जा रहे प्रयासों को सराहा और कहा कि पिछले कई सालों से सिर्फ नाम से चल रही अथॉरिटी को सीइओ डॉ. भारत भूषण ने सक्रिय कर दिया है। अब आए दिन अथारिटी के कार्य देखने को मिल रहे हैं। इनके कार्यकाल में कुछ महीनों में ही कई सालों से लंबित पड़े प्रोजेक्टों का लोकार्पण हुआ। अथॉरिटी के इस प्रयास से अब जिले में भी पर्यटक आकर्षित होंगे। वहीं इस मौके पर सीईओ डॉ. भारत भूषण ने जिले में जारी अथारिटी के कायरें और भविष्य की नई परियोजनाओं के बारे में जारी दी। उन्होंने बताया कि अथॉरिटी ने जिले कई स्थलों को चिहिन्त कर उन्हें पर्यटक के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। जिन्होंने अथारिटी के प्रयासों को सराहा और कहा कि काफी समय से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जहां कोई शेड नहीं था।

chat bot
आपका साथी